Fake viral news in hindi fact check, प्लेन को धक्का लगाया जाने वाला वीडियो वायरल । क्या यह भारतीय प्लेन है, शेयर; ये दावा गलत है, जानिए इसकी सच्चाई.
Fake viral news in hindi fact check,
प्लेन को धक्का लगाया जाने वाला वीडियो वायरल । क्या यह भारतीय प्लेन है,
Read: Viral Videos b.day celebration fact check.
Viral videos वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग हवाई जहाज को धक्का लगा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो भारत का है।
Viral news Fact cheaq in hindi.
वीडियो शेयर कर यूजर्स ने लिखा- और कितने अच्छे दिन चाहिए भक्तों, और कितना विकास चाहिए। हवाई जहाज भी धक्का देकर चला रहे हैं।
Fact check और सच क्या है?
वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसके की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें इस वीडियो से जुड़ी खबर कई मीडिया प्लेटफार्म पर मिली।
Viral videos in India fact check.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हवाई जहाज को धक्का लगाने का ये वायरल वीडियो बीते दिन नेपाल का है। नेपाल के बाजुरा एयरपोर्ट पर तारा एयरलाइंस के एक छोटे विमान का टायर लैंडिंग के दौरान फट गया।
Fact check news in Hindi.
बाजुरा एयरपोर्ट पर हुई इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों ने सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर विमान को धक्का देते हुए पार्किंग तक पहुंचाया। साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। ये वायरल वीडियो भारत का नहीं बल्कि नेपाल का है।
Read: viral news boudhist Sadhu Fact check hindi.
0 Comments