Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

योग वाशिष्ठ श्रीमद्वाल्मीकि रामायण का सुंदर कांड युद्ध कांड विशेष लड़कियों का विवाह २१ वर्ष होते ही कर दें

योग वाशिष्ठ श्रीमद्वाल्मीकि रामायण का सुंदर कांड युद्ध कांड विशेष रूप से पढें-


pauranik-yog-vashistha-ramayan-sunder-kanda-youdh-kanda-ladkiyo-ka-vivaah-kab-kare



मां भारती को पुन: विश्वगुरु बनाना है--
हिंदी भाषा का प्रचार प्रसार करना है---
हिंदू विशेष ध्यान दें-----
लड़कियों का विवाह २१ वर्ष होते ही कर दें---
लड़कों का विवाह २४ वर्ष होते ही कर दे---
फ्लैट कोई भी हिंदू भूलकर भी ना खरीदे---
कृर्षि योग्य भूमि खरीदें या भूमि को खरीदकर मकान बनाएं---
बड़े मकान बनाने की प्रवृत्ति से बचें
१००० स्क्वायर फीट से अधिक की भूमि में घर ना बनाए---
घर के आसपास-- कृर्षि योग्य और
बागवानी के लिए जगह छोडे---
घर के पास ही लघु उद्योग खोले--
जगह अधिक हो तो गौ-पालन भी करे--
बच्चों को हर वर्ष एक विद्या दे---
संगीत विद्या--
योग विद्या--
कृर्षि विद्या--
आत्मरक्षा विद्या--
औषधि विद्या--
तैराकी विद्या---
भोजन बनाने की विद्या--
तकनीकि विद्या---
यदि हिंदू रोज बच्चों को दो घंटे कुछ सिखाता है-- तो एक साल में बच्चा एक विद्या अर्जित कर लेता है।
बच्चा २४ वर्ष की अवस्था तक १२ विद्याओं में पारंगत हो जाना चाहिए।
माता-पिता से सर्वश्रेष्ठ गुरु कोई नहीं होता---
हिंदू बच्चों को समय दे---
हम दो हमारे दो का सिद्धांत अब हिंदुओं के लिए घातक हो चुका है--
हम दो हमारे तीन के सिद्धांत पर चलो---
आतंकवादी और जेहादी प्रवृत्ति के लोगों से सामान लेना बंद कर दें---
इसका पूरा ध्यान रखें-----
विवाह में अंधाधुंध खर्चा ना करें---
दिखावटी विवाह ना करें---
विवाह में १०० से अधिक लोगों को ना बुलाएं---
जो धन बचे उसे बच्चों के भविष्य पर लगा दें--
बच्चों के भीतर नशे के प्रति घृणा का भाव भरें---
प्रात: काल हिंदू सूर्योदय से पहले ही उठ जाए---
प्रात: काल आठ बजे से पहले और रात्रि को आठ बजे से पहले हिंदुओं को भोजन कर लेना चाहिए---
अधिक खट्टा--
अधिक मीठा--
अधिक नमक--
ये सब के सब शरीर में भविष्य में रोग पैदा करते हैं---
गरिष्ठ बासी भोजन खाने से बचें--
शरीर में ७०% जल होता है---
उन पर और सब्जियों को खाएं जिनमें ७०% जल हो--
उदाहरण---
लौकी, तौरी, टिंडा, हरा साग,
रसदार फल।
रोजाना ५-७ किमी से अधिक पैदल चलें बीमारियां दूर होंगी--
साईकिल अधिक चलाएं---
विशेष त्यौहारों पर सामूहिक यज्ञ करें--
अंधविश्वास से बच्चें---
समस्या होने पर समाधान खोजें--
घर को स्वच्छ रखें---
घर के कमरे के भीतर शौचालय बनानें की भूल ना करें---
आयुर्वेद और होम्योपैथी का प्रयोग अधिक करें---
                    वंदे मातरम्।
                

Post a Comment

0 Comments