Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

राम मंदिर निर्माण के लिए रामजी की कृपा से चारों तरफ से धन आ रहा है। रंक से राजा तक और गिलहरी से लेकर वनराज तक सब रामकाज मे लगे है (०३)

 राम मंदिर निर्माण के लिए रामजी की कृपा से चारों तरफ से धन आ रहा है। रंक से राजा तक और गिलहरी से लेकर वनराज तक सब रामकाज मे लगे है।

मेरी विनती 

बस इतनी है कि रामकाज के लिए  नोट  भी देना लेकिन यह रामकाज जिस विभूति के कारण शुरू हुआ है,उस महापुरुष मोदी को वोट जरुर देना।

राम-मंदिर-वही-बनाएंगे


क्यो कि

नोटों (धन) से मंदिर बनना होता तो कब का बन गया होता क्यो कि नोटों की कमी तो कभी थी ही नही।

यह मंदिर बन रहा है आपके वोटों से। इस बात को समझें और वोट की ताकत पहचाने।

राम मंदिर आपके नोट से नही वोट से बन रहा है।

नोट तो आज वो भी दे रहे है जो कल तक खिल्ली उड़ाते हुए पुछते थे-- राम मंदिर वही बनाएंगे लेकिन तारीख नही बताएंगे।

-- राम मंदिर की जगह अस्पताल-स्कूल-बगीचा बनाने का ज्ञान देने वाले भी नोट दे रहे है।

---आज राम मंदिर विरोधी भी 

नोट दे रहे है लेकिन ऐसे लोगों ने राम मंदिर बनाने के लिए कभी वोट नही दिया।

इसीलिए फिर बता रहा हु--

राम मंदिर आपके नोटो से नही, आपके वोटों से बन रहा है।

✍️🙏🙏🙏

Post a Comment

0 Comments