सरकार से कितनी उम्मीदें हैं? मोदी सरकार क्या क्या करेगी
१- चीन से भी युद्ध करना है,
२- पाकिस्तान से भी युद्ध करना है,
३- और पाक के कब्जे वाले काश्मीर को भी लेना है,
४- सभी आधुनिक हथियार भी खरीदने है,
५- देश के गद्दारों को भी सबक भी सिखाना है,
६- कोरोना का ईलाज भी निःशुल्क करवाना है,
७- राममंदिर भी समय पर बनवाना है,
८- पच्चीस रुपये किलो का गेहूं-चावल भी एक रूपये प्रति किलो में लेना है,
९- आलू प्याज़ लहसुन भी सस्ता चाहिए,
१०- जनधन खातों में पैसे भी चाहिए,
११- सडक, बिजली, पानी भी चकाचक चाहिए,
१२- शादी भी सरकार करवाए, गर्भवती को 5000₹ भी दें साथ ही प्रसव भी सरकार ही करवाए,
१३- बच्चों की फ्री पढाई लिखाई भी सरकार करवाए,
१४- प्रधानमंत्री आवास भी सरकार बनवाये,
१५- खाते में 500₹ भी डाले,
१६- सिलेंडर भी फ़्री में दें,
१७- 6000₹ भी दें,
लेकिन हाँ,
अगर इन सबके बावजूद देश अगर युद्ध के मुहाने पर खड़ा हो ओर देश दुनिया में आर्थिक संकट चल रहा हो अगर ऐसे में पेट्रोल डीजल पर यदि 10 रुपये भी बढ़ जाये तो मानो सारा आसमान गिर गया हो
जबकि हमने लोगों को बिना किसी शिकायत के पांच रूपये का तानसेन गुटखा 30 रुपये में लेते हुए देखा है।
महंगी शराब के लिए हँसते हँसते लंबी लाइन में लगते हुए लोगों को भी देखा है !!!!!!
🙏😊😊🙏
कुल देवता /देवी की पूजा छोड़ने के बाद
मोक्ष का अर्थ जीवन-मरण के चक्र से मुक्ति
पुनर्जन्म को समझने के लिए जीवन
माला के संस्कार की संपूर्ण विधि
राहु और केतु, सूर्य एवं चंद्र के
0 Comments