Oppo reno7 32एमपी कैमरा 4500mH दमदार बैटरी वाला स्मार्ट फोन
OPPO Reno7 Smartphone
25 नवंबर को घरेलू बाजार चीन में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसमें तीन डिवाइस होने की उम्मीद है - रेनो 7 (Reno 7) , रेनो 7 प्रो (Reno7 Pro), और रेनो 7 एसई (Reno7 SE) लीक रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी भारत में रेनो 7 सीरीज स्मार्टफोन के साथ ओप्पो वॉच फ्री और नए टीडब्ल्यूएस ईयरबड भी लॉन्च कर सकती है।
Reno7 SE: Smartphone स्पेसिफिकेशंस
अगर रिपोर्ट्स की मानें तो स्मार्टफोन में 6.43-इंच की AMOLED FHD + डिस्प्ले होगी। इसके अलावा स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 4,390mAh की बैटरी शामिल की जा सकती है। इसका डाइमेंशन 160.2 X 73.2 X 7.45mm और वजन 171 ग्राम जो सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम और 64 जीबी/128 जीबी/256 जीबी स्टोरेज दिया जा सकता है। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 48-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
OPPO Reno7 : Smartphone स्पेसिफिकेशंस
लिस्टिंग के मुताबिक,ओप्पो फोन रेनो7 स्मार्टफोन का माप 156.8 X 72.1 X 7.59 मिमी और वजन 185 ग्राम है। इसमें 6.43-इंच की AMOLED FHD+ स्क्रीन दिया जा सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 4,390mAh या 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह 8 जीबी/12 जीबी रैम और 128 जीबी/256 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Sony IMX709 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 64-मेगापिक्सल (OmniVision OV64B) + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
OPPO Reno7 Pro : Smartphone स्पेसिफिकेशंस
TENAA वेबसाइट के मुताबिक, Reno7 Pro का मॉडल नंबर PFDM00 है। इस स्मार्टफोन में 6.55-इंच की AMOLED FHD+ डिस्प्ले और 4,500mAh की बैटरी शामिल की जा सकती है। स्मार्टफोन का कुल माप 158.2 X 73.2 X 7.45 मिमी और वजन 180 ग्राम हो सकता है। यह 8 जीबी/12 जीबी रैम और 128 जीबी/256 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में Sony IMX709 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इसके साथ ही 50-मेगापिक्सेल (Sony IMX766) + 8-मेगापिक्सेल + 2-मेगापिक्सेल ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
0 Comments