Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

tulsi ke fayde - तुलसी की जानकारी हिंदी में - तुलसी का महत्व - तुलसी के पत्ते खाने से क्या क्या फायदे हैं?

tulsi ke fayde, तुलसी की जानकारी हिंदी में - तुलसी का महत्व - तुलसी के पत्ते खाने से क्या क्या फायदे हैं?



Tulsi हिंदू धर्म में तुलसी का विशेष महत्व है. 
Tulsi तुलसी का वानस्पतिक नाम,
Ocimum sanctum Linn. ओसीमम् सेंक्टम् ।

मान्यता है कि तुलसी मां लक्ष्मी का ही रूप है. हर हिंदू घर में आपको तुलसी का पौधा अवश्य मिल जाएगा.भगवान विष्णु को तुलसी अति प्रिय हैं। इसलिए इनकी पूजा में तुलसी का प्रयोग अवश्य किया जाता है। चरणामृत और पंचामृत में भी तुलसी के पत्ते आवश्यक रूप से डाले जाते हैं। तुलसी का पौधा पूजनीय होता है. कहते हैं कि नियमित रूप से तुलसी की पूजा करने और उसमें जल अर्पित करने से व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. साथ ही, समस्त दुखों का नाश होता है और मृत्यु के बाद व्यक्ति को सद्गति प्राप्त होती है.

Tulsi तुलसी के पौधे से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. नियमित रूप से तुलसी की पूजा और देखभाल करने पर घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है. क्या आप जानते हैं तुलसी की तरह ही उसके पानी के भी अनेक फायदे होते हैं. तुलसी के पत्ते डालकर बनाया गया पानी काफी पवित्र माना जाता है. कहते हैं कि अगर तुलसी के पानी का उपाय कर लिया जाए, तो माता लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं और घर में खुशहाली का आगमन होता है. आइए जानते हैं तुलसी के पानी से जुड़े कुछ विशेष उपाय, जिन्हें करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. साथ ही, नौकरी और बिजनेस में तरक्की मिलती है.


Tulsi-ke-patte-fayde-jankari-mahatav-aayurvedic-ilaj-god-vishnu-pujan-hindu-dharm


Tulsi तुलसी का पत्ता तोड़ने के नियम।


Tulsi तुलसी का पत्ता तोड़ने के भी नियम हैं। ऐसा नहीं है कि आप किसी भी वक्त और किसी भी दिन जाकर तुलसी का पत्ता तोड़ ले। शास्त्रों के अनुसार तुलसी का एक रूप लक्ष्मी का भी होता है। इतना ही नहीं तुलसी का एक अवतार राधा का भी माना गया है। तुलसी को घर में रखने के भी विशेष नियम होते हैं।

  • रविवार, शुक्रवार, अमावस्या, चौदस तिथि, ग्रहण और द्वादशी को Tulsi तुलसी का पत्ता नहीं तोड़ना चाहिए क्योंकि, ऐसा करने से कोई न कोई नुकसान हो सकता है,

  • इसके साथ ही रविवार और एकादशी को तुलसी को जल अर्पण नहीं करना चाहिए।
  • बिना किसी विशेष कार्य के तुलसी का पत्ता न तोड़े।
  • तुलसी का पत्ता कभी भी नाखून से नहीं तोड़ना चाहिए।

  • तुलसी के पौधे से गिरे हुए पत्तों का इस्तेमाल औषधि सहित अन्य धार्मिक क्रियाओं में करना चाहिए। यदि आप तुलसी के पत्तों का इस तरह से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं तो इन्हें मिट्टी में दबा देना चाहिए।

Tulsi तुलसी का पत्ता तोड़ने से पहले इस खास मंत्र का उच्चारण करना चाहिए-

मातस्तुलसि गोविंद हृदयानंद कारिणी।
नारायणस्य पूजार्थं चिनोमि त्वां नमोस्तुते।।


वायु पुराण में कहा गया है कि बिना स्नान किए Tulsi तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ना चाहिए। बिना स्नान किए तुलसी की पूजा करने वाले शख्स को दोषी माना जाता है। इतना ही नहीं उसकी पूजा भी निष्फल मानी जाती है।

Tulsi शाम को तुलसी को स्पर्श नहीं करना चाहिए और न ही इसके पत्ते तोड़ने चाहिए।

Tulsi यदि तुलसी का पौधा सूख जाए तो इसे मिट्टी में दबा दें और इसके स्थान पर तुलसी का ही दूसरा पौधा लगा दें।

भगवान गणेश की पूजा अथवा भोग में तुलसी का पत्ता नहीं चढ़ाना चााहिए।

Tulsi तुलसी के पत्ते को कभी भी दांत में नहीं दबाना चाहिए।

Tulsi घर की लक्ष्मी की तरह तुलसी के पौधे का भी मान-सम्मान करना चाहिए।



Tulsi हिंदू धर्म में तुलसी का महत्व।


घर में रखी तुलसी आपके आने वाले समय की परेशानियों को पहले ही भाप लेती है. और आपको किसी न किसी तरह संकेत देकर आने वाले समय के बारे में बता देती है. लेकिन कई बार हम इन चीजों को अनदेखा कर देते हैं. शास्त्रों में बताया गया है कि तुलसी का पौधा आने वाली अनहोनी का पता लगा लेते हैं. 



1, Tulsi तुलसी का पौधा अगर अचानक सूख जाए


अगर में लगा हुआ तुलसी का पौधा अगर अचानक से सूख जाता है, तो ये आपके घर में आने वाली किसी परेशानियों का संकेत हो सकता है. ये इस बात का संकेत नहीं है कि विष्णु जी की कृपा आपके घर पर नहीं है. अगर आपके घर भी ऐसा कुछ हो तो एक दम सचेत हो जाएं और ज्योतिष की सलाह से उपाय कर लें.


2. Tulsi पितृ दोष का संकेत


अगर आपने तुलसी का नया पौधा लगाया है. और वो एक से दो दिन में ही सूख कर छड़ जाता है, तो समझ लें कि घर में पितृ दोष है. कहते हैं कि पितृ दोष की वजह से घर में बार-बार लड़ाई-झगड़े होते हैं. ऐसे में आपको ज्योतिषाचार्य की सलाहनुसार पितृ दोष निवारण के उपाय करने चाहिए.


3.Tulsi समृद्धि का संकेत।

अगर आपके घर में लगा हुआ तुलसी का पौधा अचानक से हरा-भरा हो जाए या ज्यादा घना दिखने लगे तो इसे शुभ मानना चाहिए. अगर तुलसी के पौधे की पत्तियां हरी-भरी दिखने लगें या फिर इस पर मंजरी आने लगे तो समझिए घर में सुख-समृद्धि आने वाली है. तुलसी के ये संकेत घर के कल्याण और सुख की ओर इशारा करते हैं. अगर ऐसे संकेत आते हैं तो आपके घर पर विष्णु भगवान और लक्ष्मी जी की परिकंपा बनी हुई है और आगे भी बनी रहेगी.


Tulsi तुलसी के पत्तों में कई पोषक तत्व होते हैं।

जो हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। दोस्तों तुलसी के पत्तों को इसके औषधीय गुणों के कारण औषधि का दर्जा भी दिया गया है। पानी में तुलसी के पत्ते डालने से उसमें भी अद्भुत गुण आ जाते हैं। तुलसी युक्त पानी से भी कई उपाय किए जा सकते हैं, जिनसे परेशानियां दूर हो सकती हैं। आगे जानिए तुलसी युक्त जल के उपाय.


Tulsi पत्ते से भगवान विष्णु का पूजन।

हिंदू धर्म को मानने वाले ज्यादातर घरों में तुलसी और लड्डू गोपाल तो अवश्य ही होते हैं। भगवान कृष्ण विष्णु जी का ही स्वरूप हैं इसलिए उन्हें भी तुलसी प्रिय हैं। प्रतिदिन लड्डू गोपाल को जल में तुलसी डालकर स्नान करवाना चाहिए। माना जाता है कि इससे विष्णु जी की कृपा प्राप्त होती है और आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।



Tulsi सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह।

जिस स्थान पर तुलसी लगी होती है वहां के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होने लगता है। एक पात्र में जल लेकर उसमें तुलसी की कुछ पत्तियां डालकर रख देनी चाहिए। इस जल से पूरे घर में छिड़काव करना चाहिए। यदि घर में कोई बीमार है तो उसके ऊपर भी इस जल को छिड़का जा सकता है माना जाता है कि इससे रोगी का स्वास्थ्य जल्दी ही अच्छा होने लगता है।


Tulsi ताम्र पात्र मैं जल और तुलसी पानी पिए।

तुलसी का धार्मिक महत्व तो माना ही गया है साथ ही इसमें बहुत सारे औषधीय गुण भी होते हैं। किसी तांबे के पात्र में जल लेकर उसमें तुलसी के कुछ पत्तों को डालकर रात्रि में ढककर रख दें। प्रातः उठकर यह जल पी लें। यह स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है। यदि घर में सब स्वस्थ रहते हैं तो खुशियां स्वतः ही बनी रहती हैं।


Tulsi घर में तुलसी जल छिड़कें।


तुलसी पत्रों का पानी में डालकर रातभर भीगा छोड़ दें. इसके बाद सुबह-शाम पूजा के बाद घर में तुलसी जल का छिड़काव करें. घर का कोई भी कोना तुलसी जल से छूटना नहीं चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियां घर से भाग जाती हैं और सकारात्मक शक्तियों का वास होता है.


Tulsi लंबी बीमारी से मिलती है मुक्ति।


कहते हैं कि अगर कोई परिवार का सदस्य लंबे समय से बीमार चल रहा है, तो उस पर तुलसी के पानी का छिड़काव करें. ऐसा सुबह-शाम पूजा के बाद एक हफ्ते तक लगातार करें. ऐसा करने से शरीर में घुसी असाध्य बीमारी अपना असर खोने लगती हैं और व्यक्ति धीरे-धीरे ठीक होने लगता है.


Tulsi नौकरी-बिजनेस में मिलेगी तरक्की।


अगर लगातार मेहनत के बाद भी नौकरी या बिजनेस में तरक्की नहीं मिल रही, तो तुलसी के पत्तों को तीन दिन तक पानी में भिगोकर रखें. इसके बाद इस पानी का छिड़काव सुबह-शाम पूजा के बाद दफ्तर या ऑफिस में करें. इससे कारोबार में तरक्की के रास्ते खुलते हैं. वहीं, जॉब वाली जगह पर भी इस पानी का छिड़काव करके तरक्की के रास्ते खोल सकते हैं.


Tulsi तुलसी का आयुर्वेदिक चिकित्सा संबंधी लाभ।



1, दांत संबंधित समस्या।

आयुर्वेद के अनुसार रोजाना सवेरे खाली पेट तुलसी के पत्तों का प्रयोग करने से कई हेल्थ प्रॉब्लम भी दूर हो जाती है। रोजाना सवेरे तुलसी के पत्तों को चबाकर खाने से मसूड़ों का दर्द, मसूड़ों से खून आना और मसूड़ों की सूजन की समस्या जड़ से समाप्त हो जाती है। 


2, acidity गैस की समस्या।

Tulsi में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो पेट से संबंधित परेशानियां जैसे पाचन में परेशानी, पेट में जलन व एसिडिटी टाइप की दिक्कतों को दूर करने में मदद करती है। 


Tulsi Ke Fayde in Hindi.

3,  Benefits for Brain दिमाग के लिए।

Tulsi दिमाग के लिए फायदेमंद,  Tulsi के पट्टी को रजाना खाने से ब्रेन की कार्यक्षमता तेज होती है। जिस वजह से व्यक्ति की याददाश्त तेज होती है। इसलिए आप तुलसी की 4-5 पत्तियों को पानी के साथ निगलकर जा जाएं। ऐसा कई दिनों तक करें।


4, Tulsi गले से जुड़ी समस्याओं में आराम.

सर्दी के मौसम में गले के खरास की समस्या अक्सर होती है। Tulsi के सेवन से गले से जुड़ी समस्या को दूर किया जा सकता है। इसके लिए तुलसी के रस (Tulsi juice) को हल्के गुनगुने पानी में मिलाकर उससे कुल्ला करें। इसके अलावा तुलसी के रस में हल्दी और सेंधा नमक मिलाकर कुल्ला करने से दांत और गले का विकार दूर होता है।


5, Tulsi Cough खांसी से आराम.

तुलसी की पत्तियों से बने शर्बत को आधी से डेढ़ चम्मच की मात्रा में बच्चों को तथा 2 से चार चम्मच तक बड़ों को सेवन कराने से, खांसी, श्वास, कुक्कुर खांसी और गले की खराश में लाभ होता है। इस शर्बत में गर्म पानी मिलाकर लेने से जुकाम तथा दमा में बहुत लाभ होता है।


6, Tulsi Boost Immunity Power रोग प्रतिरोधक क्षमता.

Tulsi के नियमित सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। 20 ग्राम तुलसी बीज चूर्ण में 40 ग्राम मिश्री मिलाकर पीस कर रख लें। सर्दियों में इस मिश्रण की 1 ग्राम मात्रा का कुछ दिन सेवन करने से शारीरिक कमजोरी दूर होती है, शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।


7, Tulsi तनाव में फायदेमंद.

स्टडीज की मानें तो तुलसी के पत्ते में मौजूद अडैप्टोजेन स्ट्रेस को कंट्रोल करने में मदद करता है। यह नर्वस सिस्टम को रिलैक्स करते हुए ब्लड फ्लो को सुधारता है। तुलसी के पत्तों से सिरदर्द में भी राहत मिलती है। स्ट्रेस व सिरदर्द की परेशानी से निपटने के लिए रोज सुबह खाली पेट 2-3 तुलसी की पत्तियों का सेवन करें।


Other Benefits of Tulsi Hindi। तुलसी पौधे और पत्ते के अनेकों लाभ है।


यौन रोग का इलाज।

पुरुषों में शारीरक कमजोरी होने पर, Tulsi तुलसी के बीज को खिलाना फायदेमंद होता है। इसके रोजाना सेवन करने से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।


चेहरे पे चमक।

Tulsi तुलसी के रस में एक चम्मच शहद मिलाकर पिने से चेहरे पर चमक आती है और इसके साथ ही त्वचा भी निखरती है।


कान में दर्द में।

· Tulsi तुलसी की बूंद गुनगुना करके कान में डालने से दर्द कम होता है।

ᐧ Tulsi एंटी-बायोटिक का भी काम करती है। हर रोज़ इसका इस्तेमाल करने से शरीर से हानिकारक तत्व बाहर निकल जाते हैं।

· तुलसी Tulsi में एंटी-इफ्लेमेन्ट्री के तत्व भरपूर होते हैं। इसके लगातार सेवन से रेड ब्लड सेल्स का शरीर में इजाफा होता है।

· Tulsi को शरीर पर रगड़ने से मच्छरों से बचा जा सकता है।
किसी घाव पर तुलसी की बूंद डालने से संक्रमण से बचा जा सकता है।

· गर्भवती महिलाओं में उल्टी की परेशानी होने पर भी Tulsi लाभकारी होती है।

· लूज मोशन होने पर Tulsi तुलसी को जीरे के साथ पीस लें और दिन में तीन से चार बार इस मिश्रण को खाएं।

· त्वचा संबंधी रोगों में Tulsi खासकर फायदेमंद है। इसके इस्तेमाल से कील-मुहांसे खत्म हो जाते हैं और चेहरा साफ होता है।

· कई शोधों में Tulsi के बीज को कैंसर के इलाज में भी कारगर बताया गया है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्ट‍ि नहीं हुई है। 



हाई ब्लड प्रेशर से राहत: 

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार यदि आपको हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है तो Tulsi तुलसी का सेवन करना चाहिए. क्योंकि तुलसी में पोटेशियम पाया जाता है जो कि रक्तचाप को करने में लाभदायक होता है.



पाचन तंत्र तंदुरुस्त: 

पाचन क्रिया को तंदुरुस्त बनाने में भी Tulsi तुलसी काफी आती है. आजकल बाहर का खाना खाने से पाचन क्रिया खराब हो जाती है. ऐसे में आप तुलसी की चाय का सेवन करें. इससे न सिर्फ पाचन क्रिया ठीक होती है, बल्कि गैस और कब्ज की समस्या से भी छुटकारा मिलता है.



अनिद्रा की समस्या होगी दूर: 

अक्सर काम की प्रेशर की वजह से लोगों को अनिद्रा की समस्या का सामना करना पड़ता है. ऐसे में तनाव को कम करने के लिए तुलसी की चाय अच्छा विकल्प है. Tulsi तुलसी में एंटी डिप्रेशन और एंटी स्ट्रेस के गुण पाए जाते हैं और तुलसी की चाय पीने से अच्छी नींद आती है.



वजन कम करने में लाभकारी: 

वजन कम करने में भी तुलसी की चाय बेहद ही उपयोगी मानी जाती है. एक शोध के अनुसार Tulsi तुलसी का सेवन करने से वजन को काफी कम किया जा सकता है. लेकिन इसके साथ ही एक्सरसाइज भी जरूरी है.




तुलसी का खाद्य पदार्थ संबंधी लाभ। How to Use Tulsi in Hindi - तुलसी का उपयोग।

आप अपनी पसंदीदा डिश जैसे टमाटर की चटनी, फ्लेवर दही, मीट की ग्रेवी में Tulsi तुलसी के पत्तों को काटकर डाल सकते हैं। इससे डिश का स्वाद भी बढ़ेगा और जरूरी पोषक तत्व भी मिलेंगे।

Tulsi तुलसी खाने के फायदे उठाने के लिए रोज सुबह खाली पेट तुलसी की पत्तियों को चबाया जा सकता है। उससे पहले इसे पानी से जरूर धो लें।

खाना बनाते समय अंत में Tulsi तुलसी के पत्तों को मिक्स कर देने से इससे खाने में अनोखा स्वाद आएगा और साथ ही खाने से मनमोहक खुशबू भी आएगी।

Tulsi तुलसी के पत्तों के साथ अदरक व शहद का इस्तेमाल करके हर्बल चाय बनाई जा सकती है। यह चाय न सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद है, बल्कि स्वाद में भी अच्छी होती है।

सलाद में भी Tulsi तुलसी के ताजे पत्तों को काटकर मिक्स कर सकते हैं।

जूस या मॉकटेल में भी Tulsi तुलसी के पत्तों को डाल सकते हैं। इससे नया फ्लेवर मिलेगा।




Tulsi Farming contract:  तुलसी की खेती से कमाई करे।


आज हम आपको एक ऐसे प्लांट की खेती के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आप सिर्फ 3 महीने में 3 लाख रुपये कमा सकते हैं.


Tulsi Farming: 

अगर आपको भी खेती करने का शौक है और आप उसके जरिए कमाई करने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे प्लांट की खेती के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आप सिर्फ 3 महीने में 3 लाख रुपये कमा सकते हैं. इस खेती की शुरुआत में आपको सिर्फ 15000 रुपये का खर्च करने होंगे.


Tulsi का सभी घरों में है डिमांड।

Tulsi तुलसी हम सभी के घरों में इस्तेमाल होने वाला एक औषधीय प्लांट है. इसके अलावा इसकी पूजा भी की जाती है. देशभर में फैली कोरोना महामारी के दौरान लोगों ने नैचुरल और औषधीय दवाइयों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है.


Tulsi पौधा 3 महीने में तैयार हो जाता है।

अगर आप एक हेक्टेयर में तुलसी की खेती करते हैं तो उसके लिए आपको सिर्फ 15000 रुपये खर्च करने होंगे और आपकी फसल सिर्फ 3 महीने में बनकर तैयार हो जाती है. अगर आपको एक से ज्यादा हेक्टेयर में खेती करनी है तो आपका प्रॉफिट उसी हिसाब से बढ़ जाएगा.


Tulsi खेती से 3 लाख की कमाई हो सकते है।

आपको इसकी खेती के लिए महज शुरुआती 15,000 रुपये खर्च करने की जरूरत है. बुआई के 3 महीने बाद ही तुलसी की फसल औसतन 3 लाख रुपये में बिक जाती है.



Tulsi कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग।

आपको बता दें आप कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर भी तुलसी की खेती कर सकते हैं. पतंजलि, डाबर, वैद्यनाथ आदि आयुर्वेद दवाएं बनाने वाली कंपनियां कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग करा रही हैं. जो फसल को अपने माध्‍यम से ही खरीदती हैं. तुलसी के बीज और तेल का बड़ा बाजार है. हर दिन नए रेट पर तेल और तुलसी बीज बेचे जाते हैं.








Post a Comment

0 Comments