Secend hand Smartphones पुराना मोबाइल बेचने से पहले इन बातों पर ध्यान दें वरना हो सकता है आपका जानकारी लीक,
जब हम एक स्मार्टफोन से दूसरे स्मार्टफोन में जाते हैं तो ऐसे में अकाउंट्स को हटाने की जरूरत होती है या फिर जब उस अकाउंट की जरूरत नहीं होती है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे अपने फोन से अपने Gmail अकाउंट को हटा सकते हैं, इसके लिए आपको इन स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करना है।
आज के समय में कई लोग रोजाना स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। यह अधिकतर लोगों के लिए रोजाना की जरूरत बन गया है। इसके साथ गूगल अकाउंट इससे जुड़ने का एक जरिया बन गया है। आप Google अकाउंट के जरिए एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ऐप डाउनलोड करते हैं और इंस्टॉल करना हैं। इसके अलावा ईमेल भेजने के लिए, Duo पर वीडियो कॉल के लिए, Docs पर काम करने के लिए, क्लाउड में Google Photos पर फोटो सेव करने या सिंक करना के लिए, पूरी YouTube हिस्ट्री को स्मार्टफोन से अपने टीवी पर रखने में यही मदद करता है। वैसे तो हम जिस स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं उसके सभी फीचर्स से परिचित हो जाते हैं, लेकिन जब बात अकाउंट्स को मैनुअली हटाने की आती है तो काफी दिक्कत आती है, खासतौर पर बुजुर्गों को इसमें खासी परेशानी होती है। जब हम एक स्मार्टफोन से दूसरे स्मार्टफोन में जाते हैं तो ऐसे में अकाउंट्स को हटाने की जरूरत होती है या फिर जब उस अकाउंट की जरूरत नहीं होती है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे अपने फोन से अपने Gmail अकाउंट को हटा सकते हैं, इसके लिए आपको इन स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करना है।
Secend hand Smartphones पुराना मोबाइल बेचने से पहले यह करे।
आज के समय में एंड्रॉइड स्मार्टफोन से अपने Gmail अकाउंट को हटाना काफी आसान है। यूजर्स Gmail और सेटिंग ऐप का इस्तेमाल करते हुए अपने स्मार्टफोन को रीसेट किए बिना ही ऐसा कर सकते हैं। यहां आपको फोन से जीमेल अकाउंट को हटाने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस दिया गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि आपको यह चेक करना है कि आप स्मार्टफोन किस Android कस्टम स्किन पर चल रहा है और उसके आधार पर आपको 1 या 2 स्टेप और करने पड़ सकते हैं।
Gmail account delete kar de.
सबसे पहले आपको अपने फोन में Gmail ऐप ओपन करनी है। फिर दाईं ओर हैमबर्गर मीनू पर क्लिक करना है। उसके बाद नीचे स्क्रॉल करके सेटिंग्स में जाना है।
सेटिंग्स में टॉप में दाईं ओर कॉर्नर में 3 डॉट्स पर टैप करना है और मैनेज अकाउंट्स का चयन करना है।
अब आपको उस अकाउंट का चयन करना है, जिसे आपको हटाना है और रिमूव अकाउंट पर टैप कीजिए।
अब एक कंफर्मेशन मैसेज पॉप अप होगा। इससे आपकी डिवाइस के अकाउंट से रिलेटेड आपका सभी डाटा हटा दिया जाएगा। अगर आप इस जोखिम को उठाना चाहते हैं तो रिमूव या ओके पर हिट कीजिए।
अब इसी के साथ आपका अकाउंट आपकी डिवाइस से हटा दिया जाएगा।
सेटिंग्स ऐप में नीचे तब तक स्क्रॉल कीजिए जब तक आपको अकाउंट नजर न आए। फिर उस पर टैप कीजिए।
फिर आपको उस अकाउंट पर टैप करना है, जिसे आप हटाना चाहते हैं। फिर एक कंफर्मेशन मैसेज पॉप अप होगा। इसमें आपके स्मार्टफोन से अकाउंट से रिलेटेड आपका सभी डाटा हटा दिया जाएगा।
बस इसी के साथ आपके फोन से अकाउंट का सारा डाटा हटा दिया जाएगा।
iPhone से Gmail account delete kare.
आपको सबसे पहले अपने iPhone या iPad पर Gmail ऐप ओपन करनी है।
अब अपनी प्रोफाइल आइकन पर टैप करना है और मैनेज अकाउंट्स ऑन दिस डिवाइस का चयन करना है।
आपके अकाउंट के साइड में रिमूव फ्रॉम दिस डिवाइस ऑप्शन नजर आएगा।
उस पर टैप कीजिए फिर पॉप अप होने वाले मैसेज से रिमूव का चयन करना है।
फिर आपका जीमेल अकाउंट आईफोन से हटा दिया जाएगा।
Safari से gmail Delete kare,
आपको सबसे पहले अपने iPhone या iPad पर Safari ऐप ओपन करनी है।
फिर उसके बाद www.google.com पर जाना है।
अपना Gmail अकाउंट हटाने के लिए टॉप में दाईं ओर अपनी प्रोफाइल इमेज पर टैप करना है और साइन-आउट का चयन करना है।
सेटिंग ऐप Setting app,
सबसे पहले अपने iPhone पर सेटिंग ऐप ओपन करनी हैं।
फिर उसके बाद मेल को सर्च करना है।
ऑप्शन की लिस्ट में अकाउंट्स का चयन करना है।
जीमेल का चयन करना है।
अब स्मार्टफोन से अकाउंट्स को पूरी तरह से डिलीट करने के लिए रेड फॉन्ट में अकाउंट हटाएं ऑप्शन पर टैप करना है।
जब आपका जीमेल अकाउंट फोन से हटा दिया जाता है तो क्या होता है। अगर आप एक एंड्रॉइड स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं और आपके पास कोई ईमेल अकाउंट नहीं है तो आप प्ले स्टोर का एक्सेस खो देंगे। यह एंड्रॉइड स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा जरूरी चीज है। आप किसी को भी ईमेल भी नहीं भेज पाएंगे। वहीं, अगर आप आईफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो जीमेल के जरिए ईमेल नहीं भेज पाएंगे। वैसे आप अभी भी iCloud के जरिए ईमेल भेज सकते हैं।
Andriod Smartphone एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर Gmail कैसे बंद करें Gmail नोटिफिकेशन एंड्रॉइड स्मार्टफोन में कैसे करें।
सबसे पहले आपको ऐप्स में से सेटिंग में जाना है।
फिर आपको वहां पर ऑल ऐप्स / मैनेज ऐप्स पर टैप करना है।
जब Gmail न नजर आए तब तक नीचे स्क्रॉल कीजिए।
उस पर टैप कीजिए। नोटिफिकेशन का चयन कीजिए और ऑल जीमेल नोटिफिकेशन पर टॉगल पर का चयन कीजिए।
अब आपको नोटिफिकेशन प्राप्त होनी बंद हो जाएंगी। इसके लिए आपको नोटिफिकेशन पर लॉन्ग प्रेस करना है और जीमेल नोटिफिकेशन को बंद करने के लिए नोटिफिकेशन पैनल से टॉगल करना है।
Phone पर कैसे बंद करें Gmail नोटिफिकेशन
सबसे पहले आपको अपने iPhone या
iPad पर Gmail ऐप ओपन करनी है।
फिर आपको टॉप में बाईं ओर मीनू पर टैप करना है।
फिर आपको सेटिंग्स में जाना है।
अपने जीमेल अकाउंट का चयन करना है।
फिर आपको नोटिफिकेशन पर टैप करना है।
Secend hand Smartphones,
अपने स्मार्टफोन पर Gmail अकाउंट रखते हुए ईमेल प्राप्त करना बंद किया जा सकता है। अगर आप ईमेल के लिए किसी अलग ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आप Gmail के लिए सिंकिंग बंद कर सकते हैं। इसके लिए आपको सेटिंग्स ओपन कीजिए और अकाउंट्स पर टैप कीजिए। वहीं, कुछ फोन पर यूजर्स और अकाउंट टैप कीजिए। फिर आपको Google अकाउंट पर टैप करना है। वहीं, कुछ डिवाइस पर आपको पहले Gmail पर टैप करना है।
Shink सिंक अकाउंट पर टैप कीजिए। Gmail तक स्क्रॉल कीजिए और Gmail को अपने स्मार्टफोन से सिंकिंग से डिसेबल करने के लिए टॉगल पर टैप कीजिए। कुछ फोन में इस सेटिंग को सिंक जीमेल कहा जा सकता है।
#purana mobile kaise beche
#purana mobile second hand
#purana mobile sale
#Purane phone sale
0 Comments