Ad Code

Ticker

covid-19 vaccine latest update covid vaccine update today वैक्सीन के रख-रखाव के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने

covid-19 vaccine latest update for india, covid 19 vaccine letest update today

राज्य स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय जी ने कहा, कि केन्द्र के निर्देश के अनुसार कोरोना वैक्सीनेशन की उचित प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। टीका कारण के पहले चरण में covid पोर्टल पर स्वास्थ्यकर्मि (सरकारी व गैर सरकारी) का निबंधन किया जा चुका है। टीकाकरण के लिए 65 हजार टीकाकर्मी चिह्नित किये गये हैं, जिनकी सेवा आगे ली जा सकेगी। टीकाकरण के लिए 5-5 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है, जिनके द्वारा 100-100 लोगों को टीका दिया जायेगा। जो लोग पहले से कोविड पोर्टल पर निबंधित हैं, उनमें लगभग 4 लाख 42 हजार 195 लोगो को टीका दिया जायेगा।


covid-19-vaccine-latest-update-covid-vaccine-update-today

HANUMA VIHARI,

covid-19 vaccine latest update for india, covid 19 vaccine letest update today

अभी राज्यस्तर पर एक, दस क्षेत्रीय स्तर पर , जिला स्तर पर अड़तिश और प्रखंड स्तर पर छह सौ तीस करोना वैक्सीन स्टोर की व्यवस्था की हुए है। बिहार को कोविड 19 जैसी वैश्विक पेंडमिक से निपटने के लिए केंद्र सरकार से पूरी सहायता मिल रही है। वैक्सीन के रख-रखाव के हेतु मंत्रालय ने 980 से अधिक साधनों का आवंटन किया है। अभी इन संसाधन की संख्या 2600 से अधिक है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए स्थल का निर्धारण चुनाव के लिए तैयार किये गये मतदान केंद्रों के आधार पर किया गया है।


भारत-अजरबैजान सम्बंध,

Post a Comment

0 Comments